top of page
Search

Akelapan Shayari in Hindi अकेलापन शायरी

  • Writer: Shayari A
    Shayari A
  • Apr 6, 2024
  • 2 min read

जब हम किसी पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं और वह हमें अकेला छोड़ दे या फिर हमें धोखा दे जाये तो ऐसे में हम Akelapan Shayari पढ़ना पसंद करते हैं. हम जानते हैं आपको सबसे बेहतर शायरी की तलाश है और हम आपके लिए हमेशा अच्छी शायरी ही लेते हैं.


दोस्तों यह पोस्ट हम शायरिआ.कॉम की तरह से लिख रहे हैं जिसमे हमने 20 से भी ज्यादा खास अकेलापन शायरी साझा की हैं आप इन्हे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं हमें जरुर बताएं आपको ये शायरी कैसी लगी ताकि हम आपके लिए ऐसी ही शायरी likhte रहे



Akelapan Shayari

इश्क को दुआ समझ रहे हो श्राप निकलेगा ,
बुद्धि भ्रष्ट कर देगा ऐसी शराब निकलेगा.!

Akelapan Shayari

हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी,
अब मोहब्बत किसे कहते है मालूम नही..!

------------------------------------------------------------------



Akelapan Shayari

खोने को कुछ है ही नही,
जो भी पास है मेरे वो मेरा है ही नही..!


Akelapan Shayari
एक कांधा नही है बुढ़िया को,
कितने आशिक थे एक लड़की की..!

Akelapan Shayari

हर तरफ तू नज़र आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे..!


Akelapan Shayari

ये अचानक से याद आ जाना तुम्हारा,
मुस्किल है जान जीना हमारा.!

Akelapan Shayari

अक्सर दूर होने के फैसले,
करीब आ जाने के बाद लिए जाते है..!

Akelapan Shayari

इश्क करने वालो तुम बहुत पछताओगे,
जिंदगी तो आओगे मगर जी नही पाओगे..!


Akelapan Shayari

सोचा था करीब जाकर सीने से लगा लू,
पर ख्वाब मैने आज भी अधूरा देखा.!


Akelapan Shayari

झुटि-सच्ची उम्मीदों से, कब तक यूं मन भरना होगा,
सिख लिया लो सब्र करना, पर कब्तक करना होगा.!


Akelapan Shayari
फिर पैसा कमाने के बाद भी वो गांव नही लोटा,
जिसे बेरोजगार होने पे उसके बाप ने घर से निकाला था.!

  • हमारी official वेबसाइट पर और भी पढ़े




 
 
 

Comments


bottom of page