30 से अधिक अलोन सैड शायरी हिंदी में Alone Sad Shayari
- Shayari A
- Apr 17, 2024
- 2 min read
लो आ गए दोस्तों आपके लिए अलोन सैड शायरी लेकर जो होने खास आपके लिए अपने हाथो से लिखी हैं और ये शायरी हम शायरिआ.कॉम की तरफ से पेश कर रहे हैं वहां अलोन सैड शायरी का पूरा कलेक्शन मौजूद है
Read Alone Sad Shayari in Hindi
हा दबे पांव ही आती है मेरी खामोशी,
मुझमें फिर शोर मचाती है मेरी खामोशी,
मुझे चुपके से जगाती है मेरी खामोशी,
मेरे अंदर ही समाती है मेरी खामोशी,
फिर कहां छोड़ के जाति है मेरी खामोशी,
जब मेरी खाक उड़ाती है मेरी खामोशी,
मेरी भी ज़िद है के मरने नही दूंगा खुद को,
आखिरी सांस तक जाति है मेरी खामोशी.!
उसको दुख ही नही जुदाई का,
बस यही दुख खा गया मुझे..!!!

तुम्हें तकलीफ जो होती थी मेरी आरजू से,
लो मैने रंग लिया है खुद को अब अपने लहू से,

मेरे कातिल तुझे खंजर की जरूरत नहीं है,
मुझे खुद जिंदा रहने की कोई हसरत नही है.!

ढलते सूरज की भी शाम ढल गई,
क्या बात है मेरी जान तू भी बदल गई..!!!

ए खुदा दर्द ए मोहब्बत में असर है की नही,
जिस पे मरता हु उसे मेरी खबर है कि नही..!!!

रिश्ते नाजुक हैं बहुत यूंही टूट जाते है,
सांस लेने से भी कुछ लोग रूठ जाते है..!!!

जो साथ में अच्छे दिखते है,
फिर वो कभी साथ नहीं दिखते..!!!

ये तेरा मुझसे बिछड़ना भी बड़ा कमाल है,
मलाल में वो भी है जो मालामाल है.!!!

बुरा भला हु मै जैसा भी सही,
छोड़ दीजे तुम मेरा साथ मैं कैसा भी सही..!!!

वो बरसात ही ना रही जो कभी बरसरती थी,
वो मोहब्बत ही ना रही जो मुझमें तरशती थी..!!!

रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातो का,
लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते है मेरी बातो का...!!!
Read More
Comments